
तमंचे पर डिस्को: मुंडन समारोह में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया टोला भगवानपुर में एक मुंडन समारोह के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला। आर्केस्ट्रा के बीच नर्तकियों के साथ एक युवक तमंचा लहराते हुए डांस करने लगा। यह पूरा दृश्य किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी की रात को गांव निवासी गुड्डू के यहां मुंडन समारोह था, जिसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान ग्रामसभा सिंदुरिया टोला भगवानपुर निवासी विक्की नामक युवक स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकियों के साथ डांस करने लगा। नाचते-नाचते उसने अपने दाहिने हाथ में कट्टा निकाल लिया और उसे हवा में लहराने लगा। समारोह में मौजूद अन्य युवकों ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है। सिंदुरिया थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है युवक को बुलाया गया हैं जांच कर करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश